Posts

Showing posts from 2020

Indian Idol 11 Winner: सनी हिंदुस्तानी ने जीता इंडियन आइडल 11 का खिताब

इंडियन आइडल 11 का फिनाले धूमधाम से मनाया गया. संगीत के इस महासंग्राम में सुरों के महारथियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इंडियन आइडल के इस सीजन में लंबा सफर तय करने वाले कलाकारों का सपोर्ट करने के लिए उनके पैरेंट्स भी आए हुए थे. इस साल इंडियन आइडल का खिताब सनी हिंदुस्तानी के नाम रहा. सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आइडल 11 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम मिला. उनके बाद पहले और दूसरे रनरअप को 5-5 लाख रुपए दिए गए. पहले रनरअप रोहित राउत रहे. ओंकना मुखर्जी दूसरी रनरअप रहीं. तीसरे और चौथे रनरअप अद्रिज घोष और रिधम कल्याण रहे. ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट्स ने पूरे जोश के साथ परफॉर्म किया. इंडियन आइडल के टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो इसमें भट‍िंडा के सन्नी हिंदुस्तानी, लातूर के रोहित राउत, अमृतसर के रिधम कल्याण, कोलकाता के अद्रिज घोष और ओंकना मुखर्जी जगह बना पाने में कामयाब रहे. बंगाल की ओंकना को खास तौर पर दर्शकों का प्यार मिला. वे वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में दाखिल हुई थीं. शुभ मंगल... की कास्ट संग पहुंचे आयुष्मान खुराना इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में एक्टर आयुष्म

Realme phones future